इन्फ्लूएंजा वायरस ए: प्रकोप से राज्य में गई आठ लोगों की जान
- खतरनाक इन्फ्लूएंजा वायरस ए
- आठ लोगों की जान गई
- सालभर में मिले 2,039 मरीज, सात मरीजों का इलाज जारी
Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-10 14:58 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई/ पुणे. इस साल फरवरी माह से ‘एच3एन2' इन्फ्लूएंजा वायरस ‘ए' के उप-प्रकार के 2,039 मामले राज्य में सामने आए हैं। कुल संक्रमितों में से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे ग्रसित मरीजों की संख्या मुंबई, ठाणे और पुणे में सबसे ज्यादा है। इस वायरस से ग्रसितों की संख्या इस साल जून के दौरान बढ़ गई थी। फिलहाल सात मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि इस साल जून के अंत तक इस वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उनकी मौत में कमी आई है। इस साल जनवरी से 31 मई के बीच राज्य में ‘एच3एन2' के 518 मामले सामने आए और उनमें से 7 की मौत हो गई। तो वहीं जून से 8 दिसंबर के बीच 1,521 मरीज मिले हैं और सिर्फ एक की मौत हुई है। ये श्वसन संबंधी वायरस है।