नागपुर: मनपा और एनएमआरडीए में 7 माह से अटके नागरिक
- तर्क : मनपा क्षेत्र में होने के चलते धंतोली जोन से अनापत्ति प्रमाणपत्र का इंतजार
- चंद्रमणिनगर में नाले के पुल को नहीं मिली अनुमति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चंद्रमणिनगर इलाके में एक नाले पर पुल बनने की 7 माह से परिसर के नागरिक इंतजार कर रहे हैं। इस पुल को तैयार करने के लिए विधायक मोहन मते ने विकास निधि भी मुहैया कराई है। महानगर विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया कर ठेका एजेंसी को जिम्मेदारी भी दे दी है, लेकिन ठेका एजेंसी द्वारा काम को आरंभ नहीं किया गया है। महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का तर्क है कि मनपा क्षेत्र में होने के चलते धंतोली जोन कार्यालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र का इंतजार किया जा रहा है। एक ओर इस साल फरवरी माह में मनपा को बाकायदा पत्र भेजकर अनुमति भी मांगी गई है, लेकिन अब तक मनपा से कोई भी पहल नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर नाले के समीप के संकरे रास्ते पर अतिक्रमण कर निर्माणकार्य करने से नागरिकों का आवागमन भी थम गया है।
शहर के चंद्रमणिनगर के रोड क्रमांक 3 एल पर नाले पर ब्रिज को लेकर नागरिकों में रोष जताया जा रहा है। इस ब्रिज को बनाने के लिए विधायक निधि और ठेका एजेंसी नियुक्त होने के बाद भी काम आरंभ नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर इलाके के नैरोगेज रोड पर भी स्थानीय नागरिकों ने अतिक्रमण कर रखा है। एक नागरिक की ओर से रास्ते पर स्लैब डाल देने से आवागमन में खासी परेशानी हो रही है।
क्या है मामला
चंद्रमणिनगर से बजरंगनगर के बीच रोड क्रमांक 3 एल पर नाला मौजूद है। इस नाले के दोनोंे हिस्से में बस्तियां बसी हैं। इन बस्तियों के बीच आवागमन के लिए नाले के ब्रिज को इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बेहद संकरा और जर्जर पुल होने से दोनों ओर के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसों से नाले के ब्रिज को नए सिरे से बनाने को लेकर नागरिक मनपा और नासुप्र से गुहार लगाते रहे हैं। करीब साल भर पहले स्थानीय विधायक मोहन मते ने अपनी विकास निधि से ब्रिज तैयार करने के लिए निधि आवंटित की है। महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से 7 माह पहले टेंडर प्रक्रिया कर ठेका एजेंसी को जिम्मेदारी भी दी गई है, लेकिन मनपा क्षेत्र में होने के चलते धंतोली जोन कार्यालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है। मनपा की कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों में रोष बना हुआ है। सबसे सलाह की अनुमति देंगे
महानगर विकास प्राधिकरण से फरवरी माह में प्रस्ताव मिलने को लेकर धंतोली मनपा जोन के अधिकारी पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ से सुरक्षा और अन्य कारणों से बगैर सर्वेक्षण और कानूनी सलाह की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसे में प्रस्ताव को स्लम विभाग, संपत्ति विभाग के पास भेजा गया है। सभी विभागों से मशविरे के बाद ही अनुमति दी जाएगी।
सुरक्षा कारणों से प्रस्ताव लंबित
उज्वल धनविजय, कार्यकारी अभियंता, लोककर्म विभाग, धंतोली जोन के मुताबिक महानगर विकास प्राधिकरण से चंद्रमणिनगर में नाले पर पुल के निर्माणकार्य का प्रस्ताव िमला है, लेकिन 22 सितंबर को बाढ़ की स्थिति में नालों के पुल से स्थिति की भयावहता के आकलन को देखते हुए प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी गई है। इस प्रस्ताव को स्लम विभाग और अन्य विभागों से सलाह के लिए भेजा गया है। इलाके के अतिक्रमण को लेकर भी जल्द ही कार्रवाई आरंभ की जाएगी।