नागपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामटेक में शिवसेना ठाकरे की मंथन बैठक संपन्न
- विशाल बरबटे के नेतृत्व में मंथन बैठक ली गई
- महाविकास आघाड़ी के जरिए लोकसभा में जीत मिली
डिजिटल डेस्क, रामटेक. शिवसेना (ठाकरे) पार्टी की ओर से रामटेक विधानसभा-2024 के तहत गंगा भवन, रामटेक में रामटेक विधानसभा प्रमुख विशाल बरबटे के नेतृत्व में रविवार को मंथन बैठक ली गई। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रामटेक को महाविकास आघाड़ी के जरिए लोकसभा में जीत मिली। अब पार्टी का जनाधार बढ़ाने व लोगों की समस्याओं हल करने की दिशा में तत्परता से जुटेगी। गांव-गांव जाकर पार्टी के काम को बढ़ाने आंदोलन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने प्राथमिकता देने की जानकारी शिवसेना (उबाठा) विधानसभा प्रमुख विशाल बरबटे ने दी। रामटेक विधानसभा शिवसेना का गढ़ माना जाता है और 2024 विधानसभा में शिवसेना पूरी ताकत से लड़ेगी। रामटेक विधानसभा को हम सभी जीतेंगे। यह विश्वास वक्ताओं ने व्यक्त किया। वहीं कुछ पदाधिकारियों ने बरबटे को विधायक बनाने की तैयारी व जी जान से रामटेक विधानसभा में भगवा फहराने का विश्वास व्यक्त किया।
बैठक में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। शिवसेना महाराष्ट्र प्रदेश संगठक सागर डबरासे, जिला प्रमुख देवेन्द्र गोड़बोले, उत्तम कापसे, युवा सेना कार्यकर्ता हर्षल काकड़े, महिला सेना की जिला प्रमुख दुर्गा कोचे, युवासेना जिला प्रमुख लोकेश बावनकर, अपूर्व पिट्टलवार, उपजिला प्रमुख प्रेम रोडेकर, विधानसभा संपर्क प्रमुख सुत्तम मस्के, विधानसभा सलाहकार प्रमुख अरुण बंसोड़, विधानसभा आयोजक रमेश तांदुलकर, वरिष्ठ शिवसैनिक रतिराम रघुवंशी, रामटेक तहसील प्रमुख हेमराज चोखांद्रे, पारशिवनी तहसील प्रमुख कैलास खंडार, मौदा तहसील प्रमुख हरि लोहबरे, रामटेक महिला तहसील प्रमुख कला तिवारी, रामटेक शहर प्रमुख बादल कुंभलकर, रामटेक तहसील आयोजक अनिल येलने, मौदा तहसील आयोजक नरेश भोंडे, कांद्री शहर प्रमुख सुरेश अंबिलडुके, उपतहसील प्रमुख देवराव ठाकरे, देवेंद्र कोहले, योगेश्वरी चोखांद्रे, प्रमोद बरबटे, प्रकाश निमकर सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। वहीं मौदा, पारशिवनी और रामटेक तहसील में पार्टी के रिक्त पदों का आवंटन कर तीनों तहसील के कई युवा और महिलाओं ने पार्टी में प्रवेश किया।