बड़ा खुलासा: अजित पवार ने साल 2014 को लेकर किया खुलासा, राधाकृष्ण विखे-पाटील मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए

  • जब राधाकृष्ण विखे-पाटील मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए
  • 2014 को लेकर किया खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-12 15:26 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राकांपा (अजित) प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को हटाए जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अजित ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने साल 2014 में पृथ्वीराज चव्हाण को हटाकर विधायक राधाकृष्ण विखे-पाटील को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया था, लेकिन एन मौके पर चव्हाण ने आलाकमान को मना लिया और विखे-पाटील मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। अजित ने कहा कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बंपर बहुमत हासिल कर लिया था तो उसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस- राकांपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को लेकर नाराजगी थी। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें हटाने का फैसला कर लिया था। कांग्रेस ने विखे-पाटील समेत दो नेताओं में से विखे-पाटील को मुख्यमंत्री की जवाबदारी देने के लिए उन्हें जानकारी भी दे दी थी। लेकिन जब इसकी भनक पृथ्वीराज को लगी तो उन्होंने दिल्ली जाकर राहुल गांधी से बात कर उन्हें मना लिया और विखे पाटील का पत्ता कटवा दिया। इस तरह से विखे-पाटील मुख्यमंत्री नहीं बन सके।

दैनिक भास्कर ने जब राधाकृष्ण विखे-पाटील से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि यह सच है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए मैसेज भी दे दिया था लेकिन एनमौके पर पासा पलट गया। पत्रकारों से बातचीत में अजित पवार ने कई दूसरे मुद्दों पर भी बात की। अजित से जब शरद पवार को 83 साल की उम्र में सड़कों पर उतरने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कई बार उनसे कहा है कि उन्हें अब घर पर आराम करना चाहिए, लेकिन वह मानते नहीं हैं। विधायकों को पेंशन मिलनी चाहिए या नहीं इस सवाल पर अजित पवार ने कहा कि कुछ विधायक ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें पेंशन की जरूरत है। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अजित ने कहा जिस दिन उनके पास 145 विधायकों का समर्थन हो जाएगा उस दिन वो मुख्यमंत्री बन जाएंगे। विलासराव देशमुख को सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री मानने वाले अजित ने कहा कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं मिला है।

Tags:    

Similar News