मनोरंजन: 130 विद्यार्थियों ने उठाया सर्कस का लुत्फ
लेडिज सर्कल और राऊंड टेबल इंडिया का विशेष आयोजन ‘तारे जमीन पर दिवस’
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लेडीज़ सर्कल और राउंड टेबल इंडिया वीक वार्षिक समारोह अंतर्गत नागपुर शहर लेडीज़ सर्कल और राउंड टेबल के तत्वावधान में मंगलवार को ‘तारे ज़मीन पर दिवस’ का विशेष आयोजन किया गया। मासूम बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट के लिए समर्पित इस विशेष आयोजन के तहत ‘एनएलसी 50’ के जिला परिषद सावंगी स्कूल के कुल 130 विद्यार्थियों ने ‘द ग्रेट बॉम्बे सर्कस’ का लुत्फ उठाया। तीन बसों से इन विद्यार्थियों को स्कूल से जयताला स्थित सर्कस मैदान पर पहुंचाया गया था। सर्कस देखते हुए बच्चों के लिए स्नैक्स की व्यवस्था एनएआरटी 180 के अध्यक्ष अंगद अरोड़ा ने सर्कस टिकट की व्यवस्था प्रियांक दिवांका ने व बसों की व्यवस्था अदित छाजेड़ ने की।
इस अवसर पर लेडीज सर्कल की राष्ट्रीय ट्विंकलर संयोजक साक्षी दीवानका, नागपुर सिटी समन्वयक शुभम जैन, एनएलसी 50 की अध्यक्ष मेघा अग्रवाल, एनआरटी 83 के अध्यक्ष राहुल गुगालिया, एनएआरटी 180 के अध्यक्ष अंगद अरोड़ा, एनएसआरटी 258 के अध्यक्ष क्षितिज अग्रवाल, एनटीआरटी 299 के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, एनएलसी 50 आईपीसी श्रद्धा सिंघानिया, एनएलसी 50 कोषाध्यक्ष शिप्रा गुगलिया, एनएसआरटी 258 आईपीसी अंकुश गोपालानी, एनटीआरटी 299 सचिव नीरज खेमका, धीरज अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, सलोनी थापर, और लेडीज सर्कल और राउंड टेबल इंडिया के अन्य सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे।
देश में 3347 परियोजना : गौरतलब है कि राउंड टेबल इंडिया अंतर्गत देश में 3347 परियोजनाओं में 7890 कक्षाएं बनाई गई हैं, जिससे दीर्घकालिक परियोजना "शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता" के तहत 8.67 मिलियन बच्चों को फ्रीडम थ्रू एजूकेशन कार्यक्रम के तहत लाभ मिल रहा है। राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों की पत्नियों के लिए लेडीज़ सर्कल इंडिया खुली सदस्यता वाला एक संगठन है जिसके द्वारा अब तक, पूरे भारत में 3041 परियोजनाओं में 7141 कक्षाएं बनाई गई हैं, जिससे 7.86 मिलियन लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।