अब होगी कार्रवाई: खामला मटन मार्केट में पेड़ों की अवैध कटाई
मनपा टीम पहुंची घटनास्थल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खामला मटन मार्केट परिसर में सार्वजनिक जगह के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। पेड़ कटाई पर किसी की नजर न पड़े इसलिए परिसर को टीन के पत्रे लगाकर घेरा गया है। वह जमीन ठेकेदार को लीज पर दी गई है। निर्माणकार्य के लिए सफाई के दौरान पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने की जानकारी है। मनपा के उद्यान विभाग को सूचना मिलने पर टीम घटना स्थल पहुंच गई। पंचनामा बनाने की कार्रवाई शुरू किए जाने की उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार ने पुष्टि की।
20 दिन पहले टीन के पतरों से घेरा
खामला मटन मार्केट परिसर में 25 एकड़ जमीन एक ठेकेदार को लीज पर दी गई है। उस जगह व्यावसायिक इमारत का निर्माण किया जा रहा है। 20 दिन पहले टीन के पतरे लगाकर निर्माणकार्य स्थल को घेरा किया गया। ठेकेदार ने मशीनें लगाकर साफ-सफाई और जमीन को समतल किया। इस दौरान पेड़ों की अवैध कटाई की गई। 50 पेड़ों की कटाई किए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी।
ऑनलाइन शिकायत पर मनपा मौन
सामाजिक कार्यकर्ता सचिन खोब्रागड़े ने मनपा के पोर्टल पर 15 नवंबर को आॅनलाइन शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर मनपा प्रशासन ने मौन धारण किया। पेड़ों के कत्ल की भनक मीडिया को लगने पर विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में बुधवार की शाम मनपा के उद्यान विभाग की टीम वहां पहुंची। देर रात तक पंचनामा बनाने की कार्रवाई चलती रही।