पीएमकेवीवाई के तहत 8 सालों में नागपुर जिले के 81 खिलाड़ियों को मिला प्रशिक्षण

  • पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षण
  • 8 सालों में नागपुर जिले के 81 खिलाड़ियों को मिला प्रशिक्षण
  • योजना के लिए आवंटित राशि में कटौती

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-25 14:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत पिछले आठ सालों में देशभर में 91,675 उम्मीदवारों को खेल क्षेत्र के तहत प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें महाराष्ट्र के कुल 2912 उम्मीदवार शामिल है। इनमें से नागपुर जिले के 81 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया है। रामटेक से सांसद कृपाल तुमाने ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से पीएमकेवीवाई के तहत खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में सवाल पूछा था। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सवाल के लिखित जवाब में बताया कि रोजगार देयता में सुधार करने के उद्देश्य से 15 जुलाई 2015 को पीएमकेवीवाई योजना शुरू की गई थी। देश में खेलों में कौशल को मानकीकृत करने, प्रमाणित करने, मॉनिटर करने और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लीजर स्किल काउंसिल का गठन किया गया है।

मंत्री ने कहा कि पीएमकेवीवाई के तहत इसकी शुरुआत से देशभर में 91,675 उम्मीदवारों को खेल क्षेत्र के तहत प्रशिक्षित किया गया है जिनमें से 90,490 को प्रमाणपत्र दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र में कुल 2912 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है जिनमें से 2770 को खेल के लिए नौकरी संबंधित दायित्वों में प्रमाणित किया गया है।

योजना के लिए आवंटित राशि में कटौती

सरकार ने पीएमकेवीवाई के लिए पिछले तीन व र्षों के दौरान राज्यों को कुल 3711.65 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। मंत्रालय के आंकडों से पता चलता है कि 2020-21 से राशि के आवंटन में लगातार कटौती की गई है। 2020-21 में जहां 1534.39 करोड़ रुपये दिए थे, वहीं 2021-22 में 1438 करोड़ और 2022-23 में 736 करोड़ रुपये ही जारी किए गए।

Tags:    

Similar News