बरतें सावधानी: 7 नए पॉजिटिव, 29 है सक्रिय मरीजों की संख्या

  • कोरोना के मरीज रोज मिलने लगे
  • 7 नए पॉजिटिव
  • सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-31 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले में कोरोना के मरीज रोज मिलने लगे हैं। हालांकि इनमें नया वैरिएंट जेएन 1 के मरीज नहीं है। शनिवार को जिले में 7 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है। नागरिकों को कोरोना काल के सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया है। शनिवार को शहर में 225 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 10 साल के बच्चों से 80 साल के बुजुर्ग का समावेश है।

कोरोना बाधितों की कुल संख्या 29 हो चुकी है। इनमें से 4 का उपचार अस्पताल में चल रहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार किया जा है। नए साल के जश्न के दौरान बड़े पैमाने पर जहां-तहां भीड़ होती है। भीड़ के चलते कोरोना मरीजों का प्रमाण बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Tags:    

Similar News