यातायात प्रभावित: कसारा के पास मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

  • एक मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतरे
  • मुंबई से 100 किलोमीटर से अधिक दूर की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-11 10:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुंबई से 100 किलोमीटर से अधिक दूर कसारा और मध्य रेलवे नेटवर्क पर टीजीआर-3 स्टेशन के बीच रविवार को एक मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने की घटना शाम 6.31 बजे हुई, जिससे कसारा-इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मध्य लाइन पर मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ।

इन्हें डायवर्ट किया गया है

17612 सीएसएमटी नांदेड़ एक्सप्रेस कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-लातूर मार्ग से।

12105 सीएसएमटी गोंदिया एक्सप्रेस कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड से डायवर्ट।

12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल दिवा-वसई-उधना-जलगांव रूट से।

12289 सीएसएमटी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस दिवा-वसई-उधना-जलगांव रूट से।

अन्य ट्रेनें भी प्रभावित

12111 सीएसएमटी अमरावती एक्सप्रेस कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग से।

12809 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से।

17057 सीएसएमटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग से।

12322 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस दिवा-वसई-उधना-जलगांव के रास्ते।

18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस दिवा-वसई-उधना-जलगांव के रास्ते।

12167 एलटीटी वाराणसी एक्सप्रेस दिवा-वसई-उधना-जलगांव के रास्ते भेजा गया।


Tags:    

Similar News