निशाना: जेड प्लस सुरक्षा सटीक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकती है- शरद पवार

  • सुरक्षा नहीं चाहिए तो लिखित में केंद्र से करें इंकारः लाड
  • शरद पवार का बयान
  • जेड प्लस सुरक्षा सटीक जानकारी हासिल करने का जरिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-23 15:49 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरद) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र सरकार द्वारा खुद को जेड प्लस सुरक्षा देने को लेकर आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें दी गई ‘जेड प्लस’ सुरक्षा उनके बारे में ‘प्रामाणिक जानकारी’ हासिल करने का जरिया हो सकती है। गुरुवार को नवी मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि उन्हें इस कदम के पीछे के मकसद की जानकारी नहीं है। पवार ने कहा, ‘गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक हूं। अन्य दो लोग राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं।’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है।’

पवार की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र कर्मियों को नियुक्त किया गया है। वीआईपी सुरक्षा का वर्गीकरण ‘जेड प्लस’ (सर्वोच्च) से शुरू होता है, उसके बाद ‘जेड’, ‘वाई प्लस’, ‘वाई’ और ‘एक्स’ आते हैं। जेड प्लस सुरक्षा को लेकर पवार के इस बयान की भाजपा ने आलोचना की है। भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे व्यक्ति द्वारा जेड प्लस सुरक्षा पर राजनीति करना निंदनीय है। पवार जैसे वरिष्ठ नेता को यह बात शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि यदि उनका जेड प्लस सुरक्षा नहीं चाहिए तो उन्हें इस पर राजनीति करने की बजाय लिखित में यह बात सरकार से कहनी चाहिए।

Tags:    

Similar News