लोकसभा चुनाव: भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास-महंगाई पर नहीं बोलेंगे- राऊत
- कांग्रेस ने भाजपा के विज्ञापन की चुनाव आयोग से की शिकायत
- राऊत का भी निशाना
- भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, महंगाई पर बोलते नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राऊत ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे लेकिन विकास, महंगाई और रोजगार पर नहीं बोलेंगे। राऊत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद भाजपा पीछे चल रही है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। राऊत ने कहा, ‘मोदी द्वारका, मथुरा और अयोध्या जाएंगे। वह प्रत्येक मंदिर में जाएंगे, लेकिन विकास, महंगाई और रोजगार पर बात नहीं करेंगे।
वह इस बारे में बात नहीं करेंगे कि 2019 में पुलवामा हमला क्यों हुआ।’ उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कल दिनदहाड़े हमारे जवानों पर हमला कर उन्हें मार डाला गया। मोदी इस बारे में अयोध्या में बात नहीं करेंगे। वह केवल भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे।’
कांग्रेस ने भाजपा के विज्ञापन की चुनाव आयोग से की शिकायत
प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा द्वारा रविवार को समाचार पत्रों को दिए गए विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने रविवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की और भाजपा द्वारा जारी किए गए विज्ञापन की शिकायत की है। लोंढे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार में धार्मिक मुद्दे और भारत-पाकिस्तान को लेकर आ गए हैं।
प्रधानमंत्री हताश और निराश हो गए हैं। इसलिए वह 10 वर्षों में किए गए कार्यों को बताने को छोड़कर इस बात पर वोट मांग रहे हैं कि वोट का जश्न भारत में मनाना चाहिए या फिर पाकिस्तान में। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह गुमराह करने का एक तरीका है। उन्होंने भाजपा के सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि इंडिया गठबंधन की इस चुनाव में सबसे बड़ी हार होने वाली है। लिहाजा हर छोटी बात को लेकर वह चुनाव आयोग के पास जा रहे हैं।