न शरद गुट में जाऊंगा और न अजित गुट में, असली राकांपा में ही रहूंगा- नवाब मलिक

  • शरद और अजित गुट दोनों डोरे डाल रहे
  • नवाब मलिक का बयान
  • असली राकांपा में ही रहूंगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-17 15:23 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक जब से जेल से बाहर आए हैं तभी से उनको लेकर शरद और अजित गुट दोनों डोरे डाल रहे हैं। अपने दो साथी मंत्रियों को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार मलिक से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर शरद पवार भी नवाब मलिक से फोन पर उनका हाल-चाल ले चुके हैं। लेकिन अभी तक नवाब मलिक ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि वह किसी गुट में जाएंगे। गुरुवार को मलिक ने साफ किया कि वह न तो शरद गुट में जाएंगे और न ही अजित गुट में। उन्होंने कहा कि वह असली राकांपा में बने रहेंगे।

नवाब मलिक जब से जेल से बाहर आए हैं तभी से राकांपा के दोनों गुटों की नजर उन पर बनी हुई है। दोनों ही गुटों के अलग-अलग नेता उनसे मुलाकात कर उन्हें अपने पाले में खींचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मलिक ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वह किसी गुट के साथ रहेंगे। शरद गुट दावा कर चुका है कि नवाब मलिक को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में भाजपा का अहम रोल रहा था। लिहाजा वह सरकार में शामिल भाजपा समर्थित दल अजित गुट में नहीं जाएंगे। हालांकि सभी की निगाहें नवाब मलिक के फैसले पर टिकी हुई हैं।

Tags:    

Similar News