प्यार के लिए कुछ भी करेगा, प्रेमिका के साथ वाहन चुराने वाला गिरफ्तार

  • घूमने के शौक ने बना दिया चोर
  • वाहन चुराने घूम रहा था, पकड़ा गया
  • पेट्रोल खत्म होने पर वाहन छोड़ दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 14:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वाठोडा पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर वाहन चुराता था। आरोपी जितेश मिताराम मरसकोल्हे (18), मेहर नगर, चांदमारी, वाठोडा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

घूमने के शौक ने बना दिया चोर

दोनों को दोपहिया वाहनों पर घूमने का शौक है और अपना शौक पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन चुराते थे। आरोपियों से 4 एक्टिवा व एक बाइक सहित करीब 2.10 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। प्रेमी युगल ने शहर में कई जगहों से दोपहिया वाहन चुरा चुके हैं।

वाहन चुराने घूम रहा था, पकड़ा गया

पुलिस के अनुसार अंतुजी नगर, भांडेवाड़ी निवासी सुरेश मारशिंगे ने वाठोडा थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि, 10-11 मई के बीच उन्होंने अपनी हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (एम.एच.-40-टी-6487) को ओमसाईं नगर, मेश्राम ले-आउट, दिघोरी, वाठोडा में घर के सामने लॉक करके रखी थी, उसे कोई चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, चांदमारी मंदिर के पास एक माह से मोटरसाइकिल चुराने वाला घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जितेश मरसकोल्हे को धरदबोचा।

पेट्रोल खत्म होने पर वाहन छोड़ दिया

आरोपी से अंतुजी नगर में उदय विद्यालय से वाहन चुराने के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि, उक्त नंबर की मोटरसाइकिल चुराई थी, लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर उसने राहाटे अस्पताल के पास छोड़ दी थी। इस वाहन को लकड़गंज पुलिस ने लावारिस स्थिति में जब्त किया। इस वाहन के बारे में ई चालान के आधार पर पता लगाकर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया।

यशोधरा नगर, पांचपावली और हुड़केश्वर से चुराए वाहन : रिमांड के दौरान आरोपी ने यशोधरा नगर, पांचपावली अौर हुड़केश्वर से दोपहिया वाहन चुराने की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी के पास मिले वाहन (एम.एच.-49-ए.यू.-3317) की जांच-पड़ताल शुरू है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह अपनी नाबालिग प्रेमिका को खुश रखने के लिए उसके साथ मिलकर दोपहिया वाहनों की चुराता करता था। पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर के मार्गदर्शन, थानेदार सुहास चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News