राज ने कहा-परिस्थिति के अनुसार लेंगे आगामी चुनावों में गठबंधन पर फैसला

  • आगामी चुनावों में गठबंधन पर फैसला
  • राज का बयान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-16 11:53 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि आगामी चुनावों में गठबंधन का फैसला तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा अधिक से अधिक यह प्रयास रहेगा कि महाराष्ट्र की प्रताड़ना न हो। सोमवार को राज ने बांद्रा के एमआईजी क्लब में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार बैठक में राज ने पदाधिकारियों से कहा कि मुझे भाजपा ने गठबंधन करने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन भाजपा के साथ पहले से दो दल शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) में सरकार में है। इसलिए मैंने गठबंधन को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। पत्रकारों से बातचीत में राज ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार गठबंधन को लेकर भूमिका तय करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी मनपा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में इस साल मुंबई सहित दूसरे नगर निकायों के चुनाव होंगे। मेरे हिसाब से अगले साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे। इसके मद्देनजर पार्टी की ओर से राज्य के सभी लोकसभा सीटों की स्तिति का जायजा लिया जाएगा। इसके लिए मनसे की एक टीम हर लोकसभा क्षेत्र में जाएगी। अगले दो दिनों में पार्टी की ओर से जाने वाली टीम को समीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसलिए अगले साल लोकसभा के चुनाव होंगे।

राकांपा और भाजपा अंतर से मिली हुई है

राज ने दावा करते हुए कहा कि साल 2014 से ही भाजपा और राकांपा अंतर से आपस में मिली हुई है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के विधायकों की एक टीम को भेज दिया है। जो फिलहाल सरकार में शामिल हैं। अब राकांपा की दूसरी टीम जल्द ही रवाना होगी। हमें साल पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद 23 नवंबर 2019 को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण को नहीं भूलना चाहिए। राज ने गत शनिवार को शरद और अजित के पुणे में कारोबारी अतुल चोरिडिया के बंगले में गोपनीय मुलाकात को लेकर भी कटाक्ष किया। राज ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि दोनों नेताओं को लेक मुलाकात के लिए चोरिडिया का बंगला मिला था।


Tags:    

Similar News