कम हुई बारिश: मराठवाड़ा संभाग में जलसंकट, जलाशयों में 47.61 प्रतिशत पानी कम
- कम बारिश के कारण इस साल जलसंकट गहराता जा रहा
- पिछले साल 86.83 प्रतिशत पानी उपलब्ध था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कम बारिश के कारण इस साल जलसंकट गहराता जा रहा है। राज्य के बड़े, मध्यम और छोटे मिलाकर कुल 2994 जलाशयों में 68.07 प्रतिशत पानी है। जलाशयों में 27556.22 दलघमी (दस लाख घनमीटर) पानी इस्तेमाल योग्य है। जबकि पिछले साल 86.83 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। इससे पिछले साल की तुलना में राज्य भर के जलाशयों में फिलहाल 18.76 प्रतिशत कम पानी है। राज्य में सबसे अधिक जलसंकट मराठवाड़ा संभाग के जलाशयों में है। मराठवाड़ा के 920 जलाशयों में 32.47 प्रतिशत जलभंडारण है। जबकि बीते साल मराठवाड़ा के जलाशयों में 80.08 प्रतिशत पानी था। इससे फिलहाल मराठवाड़ा के जलाशयों में 47.61 प्रतिशत कम पानी उपलब्ध है। बारिश न होने के कारण राज्य के आधे हिस्से में सूखे जैसी स्थिति है। इससे फसलों के पैदावार पर असर पड़ने की संभावना है।
विभाग जलाशय जलभंडारण प्रतिशत पिछले साल की स्थिति
औरंगाबाद 920 32.47 % 80.08 %
नागपुर 383 82.57 % 83.48 %
अमरावती 261 74.21 % 90.42 %
नाशिक 537 68.39 % 83.09 %
पुणे 720 73.01 % 90.78 %
कोंकण 173 92.73 % 90.34 %
कुल 2994 68.07 % 86.83 %