बड़ा आरोप: विजय वडेट्टीवार बोले - राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने हड़पे करोड़ों के प्लॉट, चहेतों के लिए है योजना

  • लाड़ली बहन योजना के बाद राज्य सरकार की चहेते मंत्रियों के लिए योजना
  • विजय वडेट्टीवार बोले चहेतों के लिए है योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-10 16:47 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना' पर विपक्ष पिछले काफी दिनों से हमलावर है। अब विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों पर जमीन घोटाले से गंभीर आरोप लगाए हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री संजय राठोड़ ने अपने निजी ट्रस्ट के माध्यम से नवी मुंबई में 500 करोड रुपए का रक प्लॉट हड़प लिया है। उन्होंने कहा कि जमीन घोटाले के राठोड़ अकेले ही लाभार्थी नहीं हैं। भाजपा के बिल्डर मंत्री ने एक निजी संस्था के नाम पर 700 करोड़ का प्लॉट हड़प लिया है। दरअसल वडेट्टीवार का इशारा भाजपा नेता और मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा पर है। हालांकि लोढ़ा ने वडेट्टीवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

वडेट्टीवार ने मंगलवार को अपने सरकारी निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना के बाद अब राज्य सरकार अपने चहेते मंत्रियों के लिए जमीन हड़पने की एक योजना लेकर आई है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर 2023 को मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हुआ था कि ऑल इंडिया गोर बंजारा समाज के भवन के लिए 5 हजार 600 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी। मंत्रिमंडल के फैसले के 13 दिन बाद मंत्री संजय राठौड़ ने सिडको से इस प्लॉट को अपने ट्रस्ट को जारी करने को कहा और राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद सिडको ने इस जमीन को 1 नवंबर 2023 को राठोड़ के ट्रस्ट के नाम कर दिया। ऑल इंडिया गोर बंजारा जागरण परिषद के सचिव विट्ठल दर्वे ने कहा कि जब राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्लॉट को बंजारा समाज के भवन के लिए देने की घोषणा कर दी तो फिर मंत्री राठोड़ ने अपना प्रभाव जमाते हुए अलॉट हुए प्लॉट को अपने ट्रस्ट के नाम कर लिया। यह खुलेआम मंत्री के भ्रष्टाचार का नमूना है।

वडेट्टीवार ने सरकार के दूसरे मंत्री पर आरोप लगाया कि सरकार में एक बिल्डर मंत्री ने तबाही मचा रखी है। अब इस बिल्डर ने मंत्री ने एक निजी शिक्षण संस्थान के नाम पर 700 करोड़ का प्लॉट कोलाबा में राजस्व विभाग के मना करने के बावजूद हड़प लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कई दफ्तर अभी भी किराए की इमारत में चल रहे हैं लेकिन एक बड़ा प्लॉट सरकार ने बिल्डर के नाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस भ्रष्टाचार के उजागर होने के डर से अभी तक कोई निर्णय जारी नहीं किया है। लेकिन शासनादेश का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। वडेट्टीवार का इशारा मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की ओर है।

वडेट्टीवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री लोढ़ा ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वडेट्टीवार ने जिस निजी शिक्षण संस्थान का नाम लिया है, उससे उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। लोढ़ा ने कहा कि वडेट्टीवार ने जो मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं उन्हें सिद्ध करें या फिर इन आरोपों को वापस लें। राठोड़ की इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है

Tags:    

Similar News