हुंकार: उद्धव ठाकरे ने कहा - अगर लोकतंत्र बचाना आतंकवाद है, तो हूं मैं आतंकवादी

  • पार्टी के स्थापना दिवस पर ठाकरे की हुंकार
  • बोले, अब देश में मध्यावधि चुनाव होने चाहिए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-19 16:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने षणमुखानंद सभागृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस से लेकर राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं कि मैं एनडीए के साथ जाऊंगा। क्या उन्हें लगता है कि जिन्होंने मां जैसी पार्टी चुरा ली, उनके साथ मैं कभी जा सकता हूं? ठाकरे ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि केंद्र की सरकार कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार गिरनी ही चाहिए और देश में मध्यावधि चुनाव होने चाहिए। ठाकरे ने कहा कि उसके बाद हम इंडिया गठबंधन की सरकार की स्थापना करेंगे। ठाकरे ने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना आतंकवाद है, तो मैं आतंकवादी हूं।

ठाकरे ने कहा कि भाजपा के नेता आरोप लगाते हैं कि हमें मुस्लिम वोट मिले। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमें मुस्लिम ही नहीं सभी देश भक्तों के वोट मिले हैं। जो लोग हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं, आज उन्हीं लोगों ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे हिंदुत्व विरोधी लोगों के साथ सरकार बनाई है। एकनाथ शिंदे शहरी नक्सलवाद की बात करते हैं लेकिन क्या दूसरे की पार्टी तोड़ना शहरी नक्सलवाद नहीं है? शिंदे को लोकतंत्र बचाने का प्रचार नक्सलवाद जैसा लगता है, अगर लोकतंत्र को बचाना आतंकवाद है, तो मैं आतंकवादी हूं।

दोबारा आऊंगा कहने वाले कह रहे अब घर जाने दो

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में उन्हें पता चल गया है कि कौन अपना है और कौन पराया। यहां तक कि कुछ लोगों ने बिनाशर्त (बिना शर्ट) समर्थन दिया ताकि उद्धव ठाकरे जीत न पाएं। लेकिन अब बिन शर्ट का क्या हुआ? ठाकरे ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं दोबारा आऊंगा कहने वाले अब कह रहे हैं कि घर जाने दो अब 12 बजादिए हैं। विधान परिषद चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए ठाकरे ने कहा कि जब विधायक अपात्र हैं तो फिर इस चुनाव में कैसे वोट कर सकते हैं? मैं एक लड़ाई जनता के न्यायालय में जीत गया हूं, अब सुप्रीम कोर्ट को जल्द से जल्द फैसला करना चाहिए।

Tags:    

Similar News