उद्धव ठाकरे का करने जा रहे हैं सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा

  • सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा
  • उद्धव ठाकरे लेंगे जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-07 15:46 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे की शुरुआत शुक्रवार से कर रहे हैं। ठाकरे सबसे पहले अहमदनगर जाएंगे और वहां पर सूखाग्रस्त इलाकों में जाकर किसानों से वार्तालाप करेंगे। खबर है कि ठाकरे दौरे पर अलग-अलग इलाकों में जाकर खराब हुई फसलों का भी जाएजा लेंगे। ठाकरे की जलगांव में 10 सितंबर को सभा भी होगी। जिसके लिए पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता जलगांव पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि मराठवाड़ा सहित दूसरे जिलों में बारिश नहीं होने के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने गुरूवार को कहा कि राज्य सरकार को न किसानों की चिंता है और न ही मराठा आरक्षण पर बैठे अनशनकारियों की। सरकार को सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई जल्द मिलनी चाहिए।

Tags:    

Similar News