महाराष्ट्र: उद्धव ने कहा - सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं
- विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक
- जल्द-से-जल्द सीट बंटवारे का काम पूरा करने पर सहमति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक में जल्द-से-जल्द सीट बंटवारे का काम पूरा करने पर सहमति तो बन गई है, लेकिन यह काम इतना आसान भी नहीं है। लगभग आधा दर्जन ऐसे राज्य हैं, जहां सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ दिख रहा है। इसमें उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं। हालांकि शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे का दावा है कि महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर ज्यादा चिकचिक नहीं है।
इंडिया गठबंंधन की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए श्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीटों को लेकर लगभग सहमति है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के लिए बस एक-दो दिन काफी है। सूत्र बताते हैं कि शिवसेना (उद्धव) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग हो चुकी है। बस कांग्रेस नेतृत्व के साथ निर्णायक बातचीत होनी बाकी है। उद्धव ठाकरे ने मजाकिया लहजे में कहा कि वे तो चाहते थे कि उनके इसी दिल्ली दौरे में महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर अंतिम बातचीत हो जाए।