विपक्ष (इंडिया) की बैठक के लिए उद्धव गुट ने 27 दलों को निमंत्रण भेजा

  • बैठक में शरद-अजित की मुलाकात पर हो सकती है चर्चा
  • विपक्ष (इंडिया) की बैठक
  • उद्धव गुट ने 27 दलों को निमंत्रण भेजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 15:47 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्ष (इंडिया) की बैठक के लिए उद्धव गुट ने 27 पार्टी प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभी 27 दलों के प्रमुख नेताओं को फोन कर मुंबई की बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही इन सभी दलों को एक निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है, जिस पर महाविकास आघाडी के तीनों दलों के प्रमुख नेताओं के हस्ताक्षर हैं। सूत्रों का कहना है कि मुंबई में होने वाली विपक्ष की इस बैठक में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।

गुरुवार को आघाडी के तीनों दलों कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) के प्रमुख नेताओं की बैठक ठाकरे के निवास स्थान पर हुई थी। बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने उन सभी 27 दलों के प्रमुख नेताओं को बैठक के लिए फोन पर निमंत्रण देना शुरू कर दिया। मुंबई की इस बैठक में वह सभी दल शामिल होंगे जो बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक में उपस्थित हुए थे। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि मुंबई में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक को तीनों ही दल तालमेल के साथ आयोजित करने में जुटे हुए हैं। सभी 27 दलों को एक निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है जिसमें तीनों पार्टी प्रमुखों उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खडगे और शरद पवार के हस्ताक्षर हैं।

मुंबई में होने वाली इंडिया की तीसरी बैठक काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। कुछ दिनों पहले शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार की हुई मुलाकात पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पहले ही कह चुके हैं कि शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात को लेकर कांग्रेस हाईकमान को जानकारी दे दी गई है और संभवत इस मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। पटोले ने कहा था कि अजित और शरद की मुलाकात से राज्य की जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है।

विपक्ष की बैठक के लिए 11 सदस्यीय समन्वय समिति का पहले ही गठन हो चुका है। इस समिति में कांग्रेस, राकांपा (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), टीएमसी, समाजवादी पार्टी, राजद, जदयू, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई(एम), डीएमके और आम आदमी पार्टी का एक-एक सदस्य शामिल है। बताया जा रहा है कि विपक्ष की इस बैठक में सभी दलों में आपस में चल रहे मतभेदों को लेकर भी चर्चा होगी। खास तौर पर उन राज्यों में जहां यह सभी दल आपस में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं।

Tags:    

Similar News