ईशान्य मुंबई की लोकसभा सीट को लेकर उद्धव गुट और शरद गुट आए आमने-सामने

  • इस सीट से संजय राऊत के चुनाव लड़ने की खबर आई थी सामने
  • लोकसभा सीट को लेकर उद्धव गुट और शरद गुट आए आमने-सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-21 14:32 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत को लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती है। संजय राऊत ने कहा कि अगर पार्टी चाहती है कि मैं लोकसभा का चुनाव उत्तर पूर्व मुंबई (ईशान्य मुंबई) लोकसभा सीट से लड़ूं तो उसके लिए मैं तैयार हूं। हालांकि इस सीट को लेकर राकांपा (शरद गुट) ने शिवसेना को अभी से आंख दिखानी शुरू कर दी है और इस सीट को अपनी परंपरागत सीट करार देते हुए इसे छोड़ने से इंकार किया है। राऊत अगर लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला लोकसभा चुनाव होगा। इससे पहले राऊत चार बार राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए हैं।

मुंबई में विपक्ष (इंडिया) की बैठक से पहले खबर आई कि शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। राऊत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर उनकी पार्टी आदेश देगी तो वो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईशान्य मुंबई में माहौल इस तरह बन गया है कि मुझे छोडिए अगर कोई सामान्य शिवसैनिक भी वहां से चुनाव लड़ेगा तो वो भी दो लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत जाएगा। राऊत ने कहा पिछले दो लोकसभा चुनाव भाजपा ने शिवसेना के साथ मिलकर लड़े हैं। यही कारण है उन्हें जीत मिली है। उन्होने कहा कि इससे पहले ये सीट कांग्रेस और राकांपा की रही है।

राकांपा ने दिखाई शिवसेना को आंख

ईशान्य मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर पर राकांपा (शरद गुट) मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है ऐसे अभी से चुनाव लड़ना तय करना काफी जल्दबाजी होगा। तपासे ने कहा कि वैसे भी ईशान्य मुंबई की सीट राकांपा की परंपरागत सीट रही है लिहाजा इस सीट को छोड़ने का कोई मतलब ही नहीं है।

दरअसल उत्तर पूर्व मुंबई की सीट पिछले लोकसभा चुनाव से भाजपा के पास रही है। साल 2014 में भाजपा के किरीट सोमैया ने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के निशाने पर आने के चलते सोमैया का टिकट कट गया था और तत्कालीन नगर सेवक मनोज कोटक को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। मनोज कोटक ने भारी मतों से इस सीट पर जीत हासिल की थी। वैसे पिछले तीन लोकसभा चुनाव में इस सीट पर शरद पवार की राकांपा चुनाव लड़ती आ रही है। साल 2009 के चुनाव में राकांपा के संजय दीना पाटील ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन दीना पाटील साल 2014 और 2019 का चुनाव हार गए थे। हालांकि संजय दीना पाटील साल 2019 में ही राकांपा छोड़ शिवसेना (उद्धव) में शामिल हो गए थे। अगर उद्धव ठाकरे ईशान्य मुंबई की सीट पर दावा ठोकती है तो राकांपा से टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

Tags:    

Similar News