मुंबई: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े शातिर 2 लुटेरे, जालना में लूट की दो वारदात को अंजाम देकर हुए थे फरार

  • क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े लुटेरे
  • जालना में लूट की दो वारदात
  • चल रहे थे फरार
  • हैदराबाद की मुथ्थुट फाइनेंस कंपनी से 44 किलो सोने की लूट में भी थे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-18 11:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई राज्य में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वे हाल ही में महाराष्ट्र के जालना स्थित बदनापुर में लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए थे। उन पर लूट के कई मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच यूनिट-9 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक को सूचना मिली कि हैदराबाद समेत कई राज्यों में लूट की वारदात को अंजाम देकर दो आरोपी मालाड (पूर्व) के इलाके में आए हुए हैं. पुलिस उपायुक्त अमोघ गावकर के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक, पुलिस निरीक्षक सचिन पुराणिक, पुलिस निरीक्षक दीपक पवार, सहायक पुलिस निरीक्षक उत्कर्ष वझे की टीम ने मालाड(पूर्व)वडारीपाडा से दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी महाराष्ट्र के जालना स्थित बदनापुर में लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए थे। उन पर हैदराबाद के मुथ्थुट फायनांस कंपनी के 44 किलो ग्राम सोने की लूट में शामिल होने का आरोप है। दोनों आरोपियों ने महाराष्ट्र के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों की पहचान नाशिक के गणेश पांडुरंग भोसले (47) और मालाड के संजू सुनका डोकरे (43) के रूप में हुई है.

Tags:    

Similar News