महाराष्ट्र: दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार, शिक्षक दिवस के अवसर पर होंगे सम्मानित
- शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित
- दो शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 16:18 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिक्षक दिवस के अवसर पर इस बार महाराष्ट्र के दो शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे। पुरस्कार पाने वालों में गढ़चिरौली के जिला परिषद (जेडपी) उच्च प्राथमिक डिजिटल स्कूल जजवंडी के मंथैया बेडके और कोल्हापुर के सौ जूनियर एसएम स्मॉल हाई स्कूल और कॉलेज सागर के बागड़े शामिल हैं। पांच सितंबर को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। 2024 के लिए देशभर से 50 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। मंथैया बेडके ने गढचिरोली के दुर्गम और नक्सलग्रस्त क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए छात्रों की संख्या 8 से 138 तक बढाई है। उन्होंने जन सहभाग से स्कूल में स्मार्ट टीवी और इनव र्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई है।