पुनर्स्थापित करने का फैसला: यवतमाल की तत्कालीन निरीक्षण अधिकारी स्नेहल देशमुख का निलंबन रद्द

  • नागपुर के पारशिवनी तहसील कार्यालय में मिली नई पदस्थापना
  • तत्कालीन अधिकारी स्नेहल देशमुख का निलंबन रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-02 16:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने यवतमाल के आर्णी तहसील कार्यालय की तत्कालीन निरीक्षण अधिकारी स्नेहल देशमुख के निलंबन आदेश रद्द कर दिया है। स्नेहल की नागपुर के पारशिवनी तहसील कार्यालय के निरीक्षण अधिकारी पद पर नियुक्ति की गई है। फिलहाल पारशिवनी तहसील में निरीक्षण अधिकारी का पद रिक्त था। गुरूवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। नागपुर के जिला आपूर्ति अधिकारी को सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए स्नेहल को सेवा में शामिल करना होगा। इसके पहले आर्णी तहसील में निरीक्षक अधिकारी पद पर कार्यरत रहते हुए स्नेहल के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम की धारा 7 व 12 के तहत बीते 3 मार्च को मामला दर्ज किया गया था। जिस कारण सरकार ने महाराष्ट्र नागरी सेवा के नियमों के अनुसार 31 मार्च को स्नेहल को निलंबित कर दिया था। अब सरकार ने महाराष्ट्र नागरी सेवा के अधिकारों का इस्तेमाल करते स्नेहल के निलंबन आदेश को रद्द करते हुए उन्हें पुनर्स्थापित करने का फैसला लिया है।


Tags:    

Similar News