विशेष सत्र: सुप्रिया सुले ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा- इंडिया कहें या भारत, यह अपना देश है
- प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
- सुप्रिया सुले ने कहा- यह अपना देश है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सोमवार को संसद के विशेष सत्र का आगाज हुआ। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के 75 वर्षों के इतिहास को याद किया। प्रधानमंत्री के इस भाषण की सराहना भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने तो की ही, साथ ही राकांपा सांसद सुप्रिया सुले भी उनके भाषण की तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं। सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस बात की सराहना की कि शासन निरंतरता है। राकांपा सांसद ने कहा, “इस देश के निर्माण में पिछले 7 दशकों में विभिन्न लोगों ने योगदान दिया है, जिसे हम सभी समान रूप से प्यार करते हैं। चाहे आप इसे इंडिया कहें या भारत, यह आपका अपना देश है। हम सभी यहीं पैदा हुए हैं, हम सभी यहां आकर धन्य हैं”।
सुषमा और जेटली को भी किया याद
राकांपा सांसद ने भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और अरूण जेटली को भी याद किया। उन्होंने कहा, “मैं उन दो लोगों को रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगी, जिनका आज भाजपा ने उल्लेख नहीं किया है, जिनसे मैं अपने संसदीय कार्यों में अत्यधिक प्रभावित रही हूं, जो भाजपा से आते हैं। मुझे अब भी लगता है कि वे सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और असाधारण सांसद थे, जिनका हम आदर करते हैं- सुषमा स्वराज और अरूण जेटली। वे लगातार सहकारी संघवाद की बात करते रहे”। सुप्रिया सुले की ओर से भाजपा नेताओं को मिली तारीफ इसलिए अहम है क्योंकि सुले की पार्टी राकांपा फिलहाल विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में है और उनके चचेरे भाई व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने समर्थक विधायकों व सांसदों के साथ एनडीए में हैं।