अजित के शरद पवार के साथ आने के सवाल पर सुप्रिया बोलीं - आपके मुंह में बारामती की शक्कर
- अजित पवार के शरद पवार के साथ आने का सवाल
- सुप्रिया बोलीं - आपके मुंह में बारामती की शक्कर
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में फूट को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर दोनों गुट अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अजित पवार मूल राकांपा में शरद पवार के साथ वापसी कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर दोनों ही गुट चुनाव आयोग में हलफनामा दायर कर कह चुके हैं कि राकांपा में कोई टूट नहीं हुई है। गुरूवार को लातूर में जब सुप्रिया सुले से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या अजित पवार, शरद पवार के साथ वापस आएंगे? इस पर सुले ने जवाब देते हुए कहा कि, आपके मुहं में बारामती की शक्कर। सुले ने कहा कि दो भाई (दोनों गुट) अलग-अलग रो हाउस में रह रहे हैं, जिनके बीच में केवल एक परिसर है।
अभी वैचारिक लड़ाई, चुनाव में होगी राजनीतिक लड़ाई- सुप्रिया सुले
सुले ने कहा कि अजित पवार और हमारे बीच सिर्फ वैचारिक लड़ाई है। चुनाव के दौरान यह राजनीतिक लड़ाई होने वाली है। सुले ने कहा कि राकांपा में कोई विभाजन नहीं हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील हैं। हालांकि अजित गुट चुनाव आयोग को हलफनामे के जरिए जानकारी दे चुका है कि हम ही असली राकांपा हैं और अजित पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अभी तक चुनाव आयोग ने दोनों ही पक्षों द्वारा दिए गए जवाबों पर कोई फैसला नहीं लिया है।
बयान पर नहीं करना चाहते टिप्पणी - सुनील तटकरे
राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सुप्रिया सुले के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हालांकि तटकरे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं हैं कि सुप्रिया ने किस संदर्भ में यह बयान दिया है। लिहाजा वह इस बारे में कुछ कहना नहीं चाहते।