नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, अभिनेता ने कर्ज चुकाने की पेशकश की

  • तकनीकी वजह का हवाला दे बैंक ने वापस लिया नोटिस
  • अभिनेता ने कर्ज चुकाने की पेशकश की

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-22 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर (पंजाब) से भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी अब नहीं होगी। अभिनेता ने बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक से संपर्क किया है। वहीं तकनीकी वजह का हवाला देते हुए बैंक ने सोमवार को अभिनेता के सनी विला और सीन साउंड्स को नीलाम करने का नोटिस वापस ले लिया। अभिनेता पर बैंक का लगभग 56 करोड़ रुपए बकाया है। बैंक प्रवक्ता ने बताया कि कुल बकाया राशि की सटीक गणना किए बिना नोटिस जारी किया गया था। बैंक के हितों से जुड़े नियम 8(6) के अनुसार बंगले पर बॉब का प्रतीकात्मक कब्जा है। प्रवक्ता ने बताया कि कर्ज लेने वाले ग्राहक ने 20 अगस्त को बकाया राशि लौटाने की पेशकश की है, जिसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। बैंक ने बताया कि उधार लेने वाले और कर्ज के गारंटर को सूचित किया गया था कि वह नीलामी से पहले कभी भी बकाया राशि/लागत/शुल्क और व्यय का भुगतान करने के हकदार हैं। सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र ने इस कर्ज के लिए गारंटी दी है।

बॉब ने रविवार को नोटिस जारी कर जुहू के गांधीधाम मार्ग पर स्थित सनी विला और सनी साउंड्स की नीलामी के लिए ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की थीं। संपत्ति का आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपए और बयाना राशि 5.14 करोड़ रुपए तय की गई थी। सनी देओल बैंक से 55.99 करोड़ रुपए के ऋण व ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है। 

Tags:    

Similar News