नवाब मलिक को लेकर शरद-अजित गुट में हलचल तेज
- शरद-अजित गुट में हलचल तेज
- नवाब मलिक को लेकर हलचल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा विधायक एवं पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब शरद गुट और अजित गुट में हलचल तेज हो गई है। दोनों ही गुट नवाब मलिक को अपना समर्थन दिखा रहे हैं। अजित गुट के प्रदेश राकांपा अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि मलिक बाहर आकर खुद अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे कि वह किसके साथ रहेंगे। तटकरे से जब सवाल पूछा गया कि जिस भाजपा ने अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के आरोप में उन्हें जेल भिजवाया था, तो क्या उनके अजित गुट में शामिल होने पर भाजपा विरोध करेगी, इस सवाल के जवाब में तटकरे ने कहा कि इस बारे में अभी चर्चा करना उचित नहीं है।
शरद पवार के हमेशा से करीब रहे हैं मलिक
शरद गुट के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि नवाब मलिक का जेल से आने पर राकांपा स्वागत करेगी। तपासे ने कहा कि नवाब मलिक राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के हमेशा से करीब रहे हैं, लिहाजा वह शरद पवार का साथ नहीं छोड़ेंगे। नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद थे।