प्रशासनिक फेरबदल: राज्य सरकार ने किए आईएएस के तबादले, गोंदिया के नए जिलाधिकारी होंगे प्रजीत नायर

  • बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) के तबादले
  • 17 आईएएस के तबादले

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-01 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) के तबादले किए। सिंधुदुर्ग के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रजीत नायर अब गोंदिया के नए जिलाधिकारी होंगे। गोंदिया के वर्तमान जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे को नागपुर में विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। गुरूवार को राज्य सरकार ने चार आईएएस अफसरों का तबादला किया। यवतमाल के जिला परिषद के सीईओ मैनाक घोष को धाराशिव में जिला परिषद के सीईओ पद पर भेजा गया है। विशाल नरवाडे अब बुलढाणा के जिला परिषद के नए सीईओ होंगे। वे फिलहाल नाशिक में कलवण में एकात्मिक आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी) के परियोजना अधिकारी तथा कलवण के उपविभागीय सहायक जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे।

सरकार ने कल भी किए थे तबादले

मुंबई शहर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात राजेंद्र छीरसागर को मुंबई उपनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज जिंदल को अब एमएसआरडीसी में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया है।

कोल्हापुर के जिलाधिकारी राहुल रेखावार का भी तबादला कर दिया गया है, अब उनकी जगह अमोल येडगे को कोल्हापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने किए 17 आईएएस के तबादले

रेखावार का कार्यकाल उस समय से विवादास्पद रहा जब से उन्होंने कोल्हापुर के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। भाजपा पदाधिकारियों से विवाद और कई विवादास्पद फैसलों के कारण रेखावार हमेशा चर्चा में रहे। हालांकि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद उन्हें 1 साल का सेवा विस्तार भी मिल गया था।



Tags:    

Similar News