चेतावनी: प्रवक्ता सीट बंटवारे पर बात करने से पहले वरिष्ठों की लें अनुमति - सुनील तटकरे
- अजित गुट के प्रवक्ताओं के बयानों के चलते महायुति में था नाराजगी का माहौल
- सीट बंटवारे पर बात करने से पहले वरिष्ठों की लें अनुमति
- सुनील तटकरे का बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (अजित) प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि महायुति में सीट बंटवारे पर बयान देने के समय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इजाजत लेकर ही बोलने को कहा है। दरअसल अजित गुट के प्रवक्ताओं के बयानों के चलते महायुति में नाराजगी का माहौल पैदा हो गया था, जिसके बाद युति में तालमेल की कमी की खबरें सामने आने लगी थीं। तटकरे ने कहा कि विधानसभा में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसलिए पार्टी ने सभी प्रवक्ताओं को नोटिस जारी कर सीट बंटवारे पर कोई भी बयान देने से पहले वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के आदेश दिए हैं।
पिछले कुछ दिनों से महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर अजित गुट के नेताओं की ओर से बयानबाजी देखने को मिल रही थी। अजित गुट के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने तो अपनी पार्टी को 100 सीटों की देने की मांग की थी, जिसकी युति के दलों के नेताओं ने नाराजगी जताई थी। यही कारण है कि अजित गुट को इस तरह का नोटिस जारी करना पड़ा है। अजित गुट के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटील ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें एक पत्र मिला है। उसे नोटिस नहीं कहा जा सकता है। पाटील ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष हमेशा पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं। ऐसे में हम सभी को सावधानीपूर्वक बोलने की जरूरत है ताकि मीडिया के जरिए हमारे साथी दलों को कोई गलत संदेश न जाए।