शरद पवार का अजित गुट पर कटाक्ष - जिनसे सीखा उनके प्रति मानवता की भावना मत छोड़ो

  • अजित गुट पर कटाक्ष
  • शरद पवार ने कहा - जिनसे सीखा उनके प्रति मानवता की भावना मत छोड़ो
  • भाजपा स्थिर सरकार देने की बात करती है लेकिन राज्यों की सरकार तोड़ती है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-17 15:32 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के बीड में पार्टी में हुई टूट के बाद पहली बार अजित गुट के मंत्री धनंजय मुंडे के गृह जिले में राज्य सरकार से लेकर केंद्र पर निशाना साधा। पवार ने सभा को संबोधित करते हुए अजित गुट के नेता धनंजय मुंडे का नाम लिए बगैर कहा कि वे कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, तुमने ऐसा मुझमें क्या देख लिया। उन्होंने कहा कि ठीक है आप सत्ता पक्ष में जाना चाहते हो लेकिन कम से कम उन लोगों के प्रति भी थोड़ी मानवता रखने की कोशिश करो जिनसे आपने जीवन में कुछ सीखा है। पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर चुटकी ली जिसमें मोदी ने फिर से प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी। पवार ने कहा कि मोदी को देवेंद्र फडणवीस से मार्गदर्शन लेना चाहिए क्योंकि फडणवीस ने भी सत्ता में पुनः आने की बात कही थी। फडणवीस आए तो लेकिन जूनियर स्तर पर आए।

सभा में शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक स्थिर सरकार देने की बात करती है लेकिन राज्य में निर्वाचित सरकारों को गिराने का काम करती है। पवार ने कहा कि सभा में उमड़ा जनसैलाब यह दिखाने के लिए काफी है कि जनता का विश्वास किसके ऊपर है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी की मदद से कई लोगों को हार का सामना करना पड़ा है। पवार ने धनंजय मुंडे का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में वे भाजपा को हराकर सत्ता में आए थे लेकिन आज उन्होंने उसी भाजपा के साथ बैठने का फैसला किया है। जब कल लोगों को वोट देने का मौका मिलेगा तो कौन सा बटन दबाना है और कहां भेजना है इस जिले के मतदाता जरूर बताएंगे।

पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गृह जिले ठाणे में अस्पताल में कई लोगों की मौत हो गई। लोगों को यह जानने का हक है कि आखिरकार इन मरीजों की मौत कैसे हुई, लेकिन सरकार इस पर कुछ नहीं बोलती। पवार ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भी मैं दोबारा आऊंगा का नारा दिया था और अब ऐसा ही नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कोई शंका नहीं है कि मोदी की अवस्था देवेंद्र फडणवीस जैसी ही होगी। क्योंकि देश में केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है।

पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने संसद में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर सिर्फ कुछ मिनट ही बात की। मोदी देश की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार कार्रवाई की बजाय सिर्फ बयानबाजी में ही लगी हुई है। पवार ने कहा कि देश में मुद्रास्फीति की दर बढ़ने से उर्वरकों की कीमतें बढ़ी हैं लेकिन सरकार को किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर कोई चिंता नहीं है।

जिन्होंने हमसे बेईमानी की हम उनकी पूरी पार्टी ले आए- फडणवीस

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार द्वारा की मैं पुनः आऊंगा वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि मैं फिर आऊंगा इसकी दहशत आज भी देखने को मिल रही है। फडणवीस ने कहा कि मैंने पुनः आने के लिए जो कहा था, और हम पुनः आए भी। कुछ लोगों ने हमारे साथ बेईमानी की थी लेकिन जिन्होंने हमारे साथ बेईमानी की थी अब हम उनकी पूरी पार्टी को लेकर ही आ गए। फडणवीस ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरी और अजित पवार की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। हां नजर है लेकिन कुर्सी की रक्षा करने के लिए नजर रखी हुई है।

Tags:    

Similar News