15 अगस्त के दिन दादर में होगा सीरियल ब्लास्ट
- चुनौतियों से भरा रहा शनिवार
- पुलिस को आए कॉल
- 15 अगस्त के दिन दादर में होगा सीरियल ब्लास्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी. पुलिस के लिए बीता शनिवार चुनौतियों से भरा रहा। एक तरफ पुलिस के कंट्रोल रूम में बम विस्फोट की सूचना मिली तो वही दूसरी तरफ मुंबई पुलिस के साइबर सेल में धमकी भरा कॉल आया। साइबर को कॉल करने वाले ने बताया कि "15 अगस्त के दिन दादर में सीरियल ब्लास्ट होगा " दोनों सूचना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम काम करने लगी। पहले मामले में क्राइम ब्रांच ने एक दर्जी हिरासत में लिया तो वही साइबर कंट्रोल रूम में फर्जी कॉल कर दहशत मचाने वाले शख्स को बीकेसी पुलिस ने सोमवार को लातूर से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान डोलाजी शिवराज पंढरीवाड (34 ) के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
5 महीने में किया 79 बार कॉल
मुंबई पुलिस ने शनिवार को महज दो घंटे में शहर में बम के बारे में फर्जी कॉल करने के आरोप में रुखसार अहमद (43) को गिरफ्तार किया था । वह पेशे से दर्जी है। पूछताछ में पता चला कि उसने पिछले पांच महीनों में मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष में 79 बार कॉल कर कई शिकायतें दर्ज कराई थीं। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि वह हर बार अलग अलग नंबर और तरीके से कॉल करता था और सामान्य शिकायत करता था इसलिए गुनाह दाखिल नहीं होता था। इस बार बम ब्लॉस्ट के बारे में झूठी खबर दी इसलिए वह पकड़ा गया। अहमद मालवणी इलाके का रहने वाला है और मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उसने शनिवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कहा था कि मुंबई शहर में कहीं 100 किलोग्राम बम रखा हुआ है।इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी जांच के आदेश दिए . इसके बाद जब क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने संबंधित मोबाइल नंबर का पता लगाया तो पता चला कि यह नंबर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इलाके में है. जिसके बाद टीम ने महज दो घंटे में रुखसार अहमद नाम युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि बम की धमकी उसने अपने मोबाइल फोन से दी थी. रुखसार पिछले कुछ दिनों से काफी मानसिक तनाव में था। डिप्रेशन में आकर उसने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी।