निशाना: संजय राऊत ने कहा - लगता है फडणवीस राज्य के गृहमंत्री नहीं हैं
- राज्य में बबाल मचा है फडणवीस दूसरे राज्यों में व्यस्त हैं- पटोले
- फडणवीस पर निशाना साधा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि पांच राज्यों में हार का डर है। यही कारण है कि विरोधियों को परेशान करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र जल रहा है लेकिन राज्य के गृहमंत्री दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि क्या फडणवीस राज्य के गृहमंत्री नहीं हैं? लगता है कि फडणवीस की जगह कोई और गृह विभाग चला रहा है।
संजय राऊत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांच राज्यों में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच ही नेशनल हेराल्ड की 750 करोड़ की संपत्ति जप्त करने की बात इसलिए कही है क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ नेता दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं लेकिन महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर आग लगी हुई है। सरकार विपक्ष की संपत्तियों को जब्त कर रही है जबकि अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे इकबाल मिर्ची की संपत्ति को मुक्त कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच राज्यों में भाजपा संभावित हार के चलते विपक्ष को निशाना बना रही है। पटोले ने कहा कि राहुल गांधी के चुनावी प्रचार से केंद्र सरकार में खलबली मची हुई है। देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर बवाल मचा हुआ है लेकिन राज्य के गृहमंत्री दूसरे राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।