मुंबई ब्लास्ट मामला: संजय राऊत ने उठाया सवाल - सलीम कुत्ता को किसके हस्ताक्षर पर मिला थी पैरोल

  • भाजपा के पदाधिकारी ने आयोजित की थी बडगुजर के लिए पार्टी
  • संजय राऊत ने उठाया सवाल
  • सलीम कुत्ता को पैरोल किसके हस्ताक्षर पर मिला थी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-25 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई ब्लास्ट के आरोपी सलीम कुत्ता को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य में सियासी हलचल मची हुई है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा खूब उछला था। अब शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में फडणवीस के साथ भाजपा के पदाधिकारी वेंकटेश मोरे भी हैं। राऊत ने दावा किया कि वेंकटेश मोरे ने सुधाकर बडगुजर के लिए पार्टी का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की भी जांच होनी चाहिए कि जिस समय सुधाकर को पैरोल दिया गया था उस समय गृह मंत्री कौन था?

राऊत ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का मकाऊ का वीडियो बडगुजर के परिवार ने दिया था। इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और एसआईटी का गठन किया गया है। भाजपा के लोगों को पता है कि यह वीडियो किसने दिया। यहां तक की संघ परिवार को भी पता है कि यह वीडियो हम तक कैसे पहुंचा? बडगुजर को भाजपा के एक पदाधिकारी ने पार्टी में बुलाया था। लेकिन इसके उलट हम पर आरोप लगाए गए। राऊत ने कहा कि जिस समय उस अपराधी को छोड़ा गया, यह जांच होनी चाहिए कि उस समय गृह मंत्री कौन था?

यदि वह बम धमाकों का आरोपी था तो किस ग्रह मंत्री ने उसे साल 2016 में जेल से बाहर रिहा करने की अनुमति दी थी? भाजपा को इस मामले की जांच करनी चाहिए कि ऐसे आरोपियों को गृह मंत्री के हस्ताक्षर के बिना रिहा नहीं किया जा सकता है। राऊत के आरोपों पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि वह संजय राऊत के निचले स्तर के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं। आपको इस बारे में भाजपा के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया लेनी चाहिए।

Tags:    

Similar News