अकोला में नया पशुचिकत्सा महाविद्यालय बनाने की मंजूरी
- नया पशुचिकत्सा महाविद्यालय बनाने की मंजूरी
- कुल नए 164 पदों को सृजन को स्वीकृति
- कुल 316 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च को मान्यता
Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-16 15:33 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई, वरिष्ठ संवाददाता। अकोला में नया पशुचिकत्सा महाविद्यालय बनाने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस महाविद्यालय में 56 शिक्षक और 48 शिक्षकेतर संवर्ग को मिलाकर 104 पद भरे जाएंगे। जबकि आउटसोर्सिंग के जरिए 60 पदों का निर्माण किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने महाविद्यालय के लिए कुल नए 164 पदों को सृजन को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए नए पदों और अन्य खरीदी के लिए कुल 316 करोड़ 65 लाख रुपए खर्च को मान्यता दी गई है। राज्य सरकार ने साल 2023-24 के बजट में जलगांव और अकोला जिले में दो नए पशुचिकत्सा महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इसके अनुसार मंत्रिमंडल ने अकोला में नया पशुचिकत्सा महाविद्यालय बनाने को मंजूरी प्रदान की है।