राशन कार्ड धारकों को गौरी गणपति और दीपावली पर 100 रुपए में मिलेगा राशन किट

  • लाभार्थियों को मिल सकेगा रवा, चनादाल, चीन और एक लीटर खाद्य तेल
  • सरकार की तिजोरी पर 827 करोड़ रुपए का पड़ेगा भार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 16:39 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को गौरी गणपति और दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में 100 रुपए में चार वस्तुओं का राशन किट (आनंदचा शिधा) देने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस राशन किट में प्रति एक किलो रवा, चनादाल, चीन और एक लीटर खाद्य तेल का समावेश होगा। इससे राशन कार्ड धारक गौरी गणपति के मौके पर 19 सितंबर से 100 रुपए में राशन किट सरकारी राशन दुकानों पर ले सकेंगे। इसके बाद दीपावली के अवसर पर 12 नवंबर से 100 रुपए में राशन किट वितरित किया जाएगा। यानी राशन कार्ड धारकों को गौरी गणपति और दीपावली दोनों त्यौहार में 100-100 रुपए में राशन किट मिल सकेगा। राज्य में अंत्योदय अन्न योजना व प्राथमिकता परिवार राशन कार्ड धारकों को एक किलो रवा, चनादाल, चीन और एक लीटर खाद्य तेल 100 रुपए में प्रदान किया जाएगा। औरंगाबाद और अमरावती संभाग के सभी जिले और नागपुर विभाग के वर्धा जिले को मिलाकर कुल 14 किसान आत्महत्याग्रस्त जिले के गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले (एपीएल) और केशरी राशन कार्ड धारकों को भी राशन किट योजना का लाभ मिल सकेगा।

सरकार की तिजोरी पर 827 करोड़ रुपए का पड़ेगा भार

राज्य के कुल 1 करोड़ 65 लाख 60 हजार 256 राशन कार्ड धारक 100 रुपए में राशन किट का लाभ ले सकेंगे। सरकार ने राशन किट को थोक बाजार से खरीदने और वितरित करने के लिए 826 करोड़ 35 लाख रुपए के खर्च को मंजूरी दी है। प्रति राशन किट 239 रुपए की दर पर खरीदने का प्रस्ताव है।


Tags:    

Similar News