लोकसभा: राजन विचारे ने उठाया मुद्दा, दीघा गांव रेलवे स्टेशन को जल्द शुरू किया जाए

  • शिवसेना (यूबीटी) सांसद विचारे ने लोकसभा में उठाया मसला
  • दीघा गांव रेलवे स्टेशन को जल्द शुरू किया जाए : राजन विचारे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-07 14:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. ठाणे से सांसद व शिवसेना (यूबीटी) नेता राजन विचारे ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र को जोड़ने वाले ऐरोली-कलवा एलिवेटेड मार्ग पर स्थित दीघा गांव रेलवे स्टेशन को जल्द शुरु कराने की मांग की है। यह स्टेशन पिछले 7-8 महीने से बनकर तैयार है।

सांसद विचारे ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और मध्य रेलवे के प्रबंधक को पत्र दे चुके हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने सदन को बताया कि दीघा रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में रिलायंस सहित कई बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थित हैं। इसलिए नौकरी के लिए आने वाले श्रमिक वर्ग को ठाणे और एरोली स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे स्थानीय नागरिकों का पैसा और समय दोनों व्यर्थ हो रहा है। यही नहीं, 90 करोड़ रुपये की लागत से बने इस रेलवे स्टेशन के न खुलने से सेंट्रल रेलवे को मिलने वाले राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।

Tags:    

Similar News