इंडिया की बैठक की तैयारियां पूरी - एक ही होटल में ठहरेंगे सभी 27 दलों के नेता
- एक ही होटल में ठहरेंगे
- 27 दलों के नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई. 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्ष (इंडिया) की मुंबई में होने वाली बैठक की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। महाविकास आघाडी के तीनों दल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और राकांपा (शरद गुट) ने रविवार को साझा बैठक की और पूर्व नियोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष नसीम खान ने दैनिक भास्कर को बताया कि बैठक में आने वाले सभी नेताओं को एक ही होटल में ठहराया जाएगा। यह इंतजाम लगभग पूरे कर लिए गए हैं।
पटना और बंगलुरु की बैठक के बाद मुंबई बैठक को सफल बनाने के लिए आघाडी के तीनों दल जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। साझा बैठक में नेताओं के आगमन से लेकर उनके रुकने और भोजन-पानी की व्यवस्था पर चर्चा की गई। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले 27 दलों के नेताओं का मुंबई एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत करना तय किया गया। इनको ग्रैंड हयात होटल में ठहराया जाएगा और बैठक भी इसी जगह होगी। 2 दिनों तक चलने वाली बैठक में अलग-अलग सत्र होंगे। कोशिश यह की जा रही है कि सभी दल के नेता अपनी बात प्रमुखता से रख सकें।
बैठक में कुछ जरूरी प्रस्ताव भी पास होने की उम्मीद है।
31 को आएंगे राहुल-सोनिया
खबर है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 31 अगस्त को मुंबई पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस इस मौके को भुनाने की तैयारी कर रही है। राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल होने के मौके पर उसकी तैयारी एक रोड शो करने की है।