मुंबई: पुलिस जांच फेल, अंबानी को मिले दो और धमकी भरे ईमेल
- अब तक आए 5 ईमेल, रंगदारी रकम में इजाफा नहीं
- मुंबई पुलिस आईपी एड्रेस पता करने में जुटी
- इंटरपोल से मांगी मदद
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी को दो नए धमकी भरे ईमेल आए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है की चौथा ईमेल 31 अक्टूबर और पांचवा ईमेल 1 नवंबर को आया है। धमकी देने वाले ने इस बार रंगदारी की रकम में कोई इजाफा नहीं किया है, लेकिन मेल में धमकी दी गई है कि "बार-बार समझाने के बाद भी समझ में नहीं आ रहा है। इसका अंजाम बुरा होगा’अंबानी को 27 अक्टूबर से अबतक 5 बार धमकी भरा ईमेल आ चुका है।
इंटरपोल से मांगी मदद
इस मामले की जांच गांवदेवी पुलिस के आलावा, हफ्ता निरोधी पथक और साइबर सेल भी कर रही है। मुंबई पुलिस ने वीपीएन कंपनी से इंटरपोल के माध्यम से मदद मांगी है कि बेल्जियम से आ रहे मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी को पकड़ने में मदद करें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंबानी को shadabkhan@mailfence.com से ईमेल आ रहा है। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी दूर दराज देश में बैठकर मेल भेज रहा है या फिर वीपीएन का इस्तेमाल कर बेल्जियम का लोकेशन दिखाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। रिलायंस कंपनी के सुरक्षा इंचार्ज ने गांवदेवी पुलिस थाने में अंबानी की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को शक है कि यह ईमेल आईडी सिर्फ धमकी देने के लिए बनाई गई है।
रंगदारी की धमकी कब-कब
गौरतलब है कि अंबानी को पहला ईमेल 27 अक्टूबर को आया था। जिसमें 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, 28 अक्टूबर को दूसरे ईमेल में रकम बढ़ाते हुए 200 करोड़ रुपए मांगी गई। 30 अक्टूबर को रकम को दोगुना करते हुए सीधे 400 करोड़ रुपए मांगा गया जबकि चौथा ईमेल 31 अक्टूबर और पांचवा मेल 1 नवंबर को आया है। इस बाबत गांवदेवी पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।