पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट: कार पर लालबत्ती मामले में आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर के घर पहुंची है पुलिस
- विवादास्पद अधिकारी को लेकर पीएमओ ने भी मांगी है रिपोर्ट
- मां ने नहीं खोला बंगले का दरवाजा
- पुणे पुलिस ने जारी की नोटिस
- ऑडी से बोलेरो पर आई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवादों में आई प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। अपने निजी कार पर लालबत्ती लगाने के मामले में गुरुवार को पुलिस खेडेकर के बंगले पर पहुंची पर उनकी मां ने दरवाजा नहीं खोला। पुणे पुलिस ने खेडेकर को नोटिस जारी किया है। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। विवादास्पद आईएएस अधिकारी खेडकर ने गुरुवार को वाशिम में सहायक जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया लेकिन इन दावों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया था।
खेडकर को सोमवार को धमकाने और अनुचित व्यवहार के आरोपों के चलते पुणे से वाशिम स्थानांतरित कर दिया गया था। उन पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थान पाने के लिए विकलांग श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत लाभों का कथित रूप से दुरूपयोग करने का भी आरोप है। खेडेकर ने कहा कि मैं वाशिम जिला समाहरणालय में अपना प्रभार संभालकर खुश हूं और यहां काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’ जब उनसे उन पर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हूं। सरकारी नियम मुझे इस पर बोलने की अनुमति नहीं देते।’
ऑडी से बोलेरो पर आई
पुणे में अपने कार्यकाल के दौरान लालबत्ती वाली शानदार ऑडी कार का इस्तेमाल करने वाली खेडकर को वाशिम में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई एक साधारण बोलेरो कार से उतरते देखा गया। गुरुवार को जब पुणे पुलिस के अधिकारी लालबत्ती और वीआईपी नंबर संबंधी उल्लंघनों को लेकर ऑडी कार का निरीक्षण करने के लिए पुणे में खेडकर के बंगले पर गए तो उन्होंने पाया कि बंगले के गेट बंद हैं। खेडेकर की उस निजी कार पर ट्रैफिक नियमों के उलंघन को लेकर 26 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा है। जिसे जमा नहीं किया गया है। इसमें तेज रफ्तार वाहन चलाना का भी मामला है।
पुणे के जिलाधिकारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जब पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने महाराष्ट्र के अवर मुख्य सचिव नितिन गद्रे को पत्र लिखकर उनसे खेडकर को अन्य जिले में भेजने पर विचार करने का अनुरोध किया था। पुणे के जिलाधिकारी दिवसे ने खेडकर के खिलाफ उनके व्यवहार को लेकर कार्रवाई की अपील की थी, जिसमें कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ आक्रामक आचरण, अतिरिक्त जिलाधिकारी अजय मोरे के चैंबर पर अवैध कब्जा और ऑडी पर लाल बत्ती लगाने और दिन में उसे चालू कर के चलने से संबंधित उल्लंघन शामिल थे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुणे के जिलाधिकारी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
पूजा खेडेकर मामले की होगी जांचः राम कदम
प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर मामले में अब भाजपा भी कुद पड़ी है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने कहा है कि इस मामले की सरकार जांच कराएगी। कदम ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी अपने वाहन पर लालबत्ती नहीं लगाते। ऐसे में एक अधिकारी द्वारा अपनी निजी कार पर लालबत्ती लगाने से गलत संदेश जाता, भाजपा विधायक ने कहा कि सभी आईएएस अधिकारियों को एक नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। देश में बहुत से अफसर अपना काम पूरी इमानदारी से करते हैं।