चार सहकारी संस्थाओं को चुनाव की अनुमति

  • पूर्व निर्धारित तारीखों के अनुसार चुनाव आयोजित करने की अनुमति
  • चार सहकारी संस्थाओं को चुनाव की अनुमति

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-02 13:03 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद, अहमदनगर की कुल चार सहकारी संस्थाओं को पूर्व निर्धारित तारीखों के अनुसार चुनाव आयोजित करने की अनुमति दी है। राज्य के सहकारिता विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार नागपुर की दी मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल एम्पलाईज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, नाशिक की जिला सरकारी व परिषद कर्मचारी सहकारी बैंक, अहमदनगर की सहकार महर्षि श्री सुवालालजी गुंदेजा जैन ओसवाल नागरी सहकारी पतसंस्था और औरंगाबाद की पैठण तहसील शिक्षण सेवकों की सहकारी पतसंस्था का चुनाव निर्धारित समय पर होगा। इसके पहले सरकार ने मानसून के चलते सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 30 सितंबर 2023 तक के लिए टाल दिया है। सरकार का कहना था कि मानसून और खरीफ फसलों की बुवाई के कारण किसान चुनावों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके लिए चुनाव को टालने का फैसला लिया गया है। सरकार के इस आदेश के बाद चारों संस्थाओं ने सरकार को पत्र लिखकर चुनाव के अनुमति के लिए आग्रह किया था। चारों संस्थाओं ने कहा था कि हमारे सदस्य कर्मचारी और व्यापारी हैं। उनका खेती के कामों से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद सरकार ने चारों सहकारी संस्थाओं को चुनाव की अनुमति दी है।

Tags:    

Similar News