हरी झंडी: प्रसिद्ध निर्माता केसी बोकाडिया की फिल्म तीसरी बेगम की रिलीज का रास्ता साफ
- केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सहमति के बाद हाई कोर्ट से फिल्म के रिलीज की मिली इजाजत
- फिल्म निर्माता ने फिल्म से ‘मुझे माफ कर दो जय श्री राम’ संवाद की जगह किया ‘मुझे माफ कर दो तुम्हें तुम्हारे भगवान की कसम है'
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रसिद्ध निर्माता के.सी.बोकाडिया की हिंदी फिल्म ‘तीसरी बेगम’ के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म निर्माता के फिल्म से ‘जय श्री राम’ संवाद को हटाने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी। अब फिल्म में ‘मुझे माफ कर दो जय श्री राम’ संवाद की जगह ‘मुझे माफ कर दो तुम्हें तुम्हारे भगवान की कसम है'होगा। न्यायमूर्ति आर.आई.छागला की एकलपीठ के समक्ष मंगलवार को के.सी.बोकाडिया की ओर से वरिष्ठ वकील अशोक सरावगी और आकाश सिंह की दायर याचिका पर सुनवाई हुई।
याचिकाकर्ता के वकील अशोक सरावगी ने पीठ को बताया कि फिल्म से 14 विवादित संवाद हटाए गए हैं। अब फिल्म में ‘मुझे माफ कर दो जय श्री राम’ संवाद की जगह ‘मुझे माफ कर दो तुम्हें तुम्हारे भगवान की कसम है' होगा। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म में जो भी आपत्तियां हैं, उसे हटा ली जाएगी। सीबीएफसी की ओर से वकील एम सेथना और आशुतोष मिश्रा पेश हुए।
उन्होंने कहा कि फिल्म से विवादित संवाद हटा जाता है, तो फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट दे दी जाएगी। सीबीएफसी की परीक्षण समिति (एक्जामिनिंग कमेटी) ने फिल्म से ‘मुझे माफ कर दो जय श्री राम’ संवाद नहीं हटाने से सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने फिल्म के रिलीज करने की इजाजत देने के साथ ही याचिका का निपटारा कर दिया