पत्राचॉल प्रकरण: ईडी की कार्रवाई - प्रवीण राऊत की 73 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

  • धन शोधन मामले में ईडी की कार्रवाई
  • प्रवीण राऊत की 73 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-24 16:22 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मुंबई के गोरेगांव में स्थित पत्राचॉल पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण राऊत की 73.62 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह संपत्ति पालघर, दापोली, रायगड और ठाणे में स्थित है। इस प्रकरण में कुल 116.27 करोड़ रुपए की संपत्ति अब तक कुर्क की जा चुकी है। प्रवीण को शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत का करीबी माना जाता है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में संजय राऊत और प्रवीण राऊत को गिरफ्तार भी किया था।

धन शोधन का यह मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। इसमें गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (जीएसीपीएल) नाम की कंपनी को पत्राचॉल के 672 किराएदारों के पुनर्वास के लिए काम दिया गया था। प्रवीण राउत इस कंपनी के निदेशक थे। ईडी ने एक बयान में कहा कि इस पुनर्विकास परियोजना में वित्तीय कदाचार हुआ था। आरोप है कि जीएसीपीएल के निदेशकों ने म्हाडा को गुमराह किया और 672 विस्थापित किराएदारों के पुनर्वास और म्हाडा के लिए फ्लैटों का निर्माण किए बिना 9 डेवलपर्स को फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) बेचकर 901.79 करोड़ रुपए की राशि एकत्र की।

आरोप यह भी है कि 95 करोड़ रुपए का एक हिस्सा जीएसीपीएल के निदेशक प्रवीण राऊत ने अपने निजी बैंक खातों में डाला था।

Tags:    

Similar News