स्टूडेंट्स जरा ध्यान दें: एमएचटी - सीईटी पीसीएम परीक्षा तिथि में बदलाव के आवेदन का अब आखिरी मौका
- नीट-यूजी एग्जाम या निजी अनुपलब्धता पर बदल सकते हैं तारीख
- तिथि में बदलाव के आवेदन का अब आखिरी मौका
डिजिटल डेस्क, मुंबई. एमएचटी-सीईटी पीसीएम की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी यदि व्यक्तिगत कारण से तारीख बदलना चाहते हैं तो शुक्रवार 26 मई इसके लिए आवेदन का आखिरी दिन है। सीईटी सेल ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय से पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें। दरअसल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट)-यूजी की परीक्षा 5 मई को है।
हालांकि इस दिन सीईटी सेल की कोई परीक्षा नहीं है लेकिन पढ़ाई और अन्य वजहों से जो विद्यार्थी सीईटी सेल की परीक्षा देने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, वह नीट यूजी 2024 के प्रवेशपत्र के साथ बदलाव के लिए mhtcetpcm2024@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। इस साल पीसीएम ग्रुप की सीईटी परीक्षा 2, 3, 4, 9, 10, 11, 15, 16 और 17 मई को आयोजित की जाएंगी। पीसीएम और पीसीबी समूह की सीईटी परीक्षाओं के लिए 7 लाख 25 हजार 640 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।