नई व्यवस्था: राशन दुकानों में अब लगेंगी 4जी ई-पॉस मशीनें, लाभार्थियों की आंखों का होगा स्कैन

  • अंगूठे का निशान नहीं लगा सकने वाले लाभार्थियों के आंखों का होगा स्कैन
  • तीन कंपनियों के साथ करार
  • लाभार्थियों को मिलेगी सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 14:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सरकारी राशन दुकानों में अब नई 4जी ई-पॉस मशीनें लगाई जाएंगी। साथ ही राशन दुकानों में आईआरआईएस स्कैन की सुविधा भी होगी। आईआरआईएस से अंगूठे का निशान (फिंगरप्रिंट) नहीं दे सकने वाले लाभार्थियों के आंखों का स्कैन हो सकेगा। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने राशन दुकानों पर 4जी ई-पॉस मशीनें और आईआरआईएस स्कैन की व्यवस्था करने का फैसला किया है।

इसके लिए राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव सचिव सुमंत की मौजूदगी में तीन कंपनियों के साथ करार हुआ है। इससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डधारक लाभार्थियों को पारदर्शी और सुलभ तरीके से राशन मिल सकेगा। लाभार्थियों को राशन दुकानों में अनाज लेने के लिए लंबी प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ेगी। राशन दुकनों में अभी 2जी/3जी ई-पॉस मशीनें लगाई गई थी।

इस ई-पॉस मशीनों की सेवा देने वाली कंपनी की अवधि खत्म हो गई थी। इसके मद्देनजर राशन दुकानों में नई ई-पॉस मशीन लगाने के लिए टेंडर जारी किए गए थे। जिसमें ई-पॉस मशीन की सेवा के लिए तीन कंपनियों का चयन किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने बताया कि ई-पॉस मशीन पर लाभार्थियों के अंगूठे का निशान लिया जाता है।

ई-पॉस से लाभार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान की जाती है। लेकिन जिन लाभार्थियों के अंगूठे का मिलान नहीं हो पाता है। ऐसे लाभार्थियों के राशन उपलब्ध कराने में समस्या होती है। इसके मद्देनजर आईआरआईएस स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। इससे अंगूठे का निशान न दे सकने वाले राशन कार्ड धारकों के आंखों को स्कैन किया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले अनाज में धांधली को रोकने और पारदर्शी तरीके से राशन वितरण करने के लिए ई-पॉस मशीनें लगाई गई हैं।


Tags:    

Similar News