सहमति नहीं बनी: धनगर आरक्षण को लेकर सरकार के साथ समाज के प्रतिनिधियों की बातचीत विफल
- सह्याद्री अतिथि गृह में बैठक
- धनगर आरक्षण को लेकर सरकार के साथ बातचीत विफल
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार की मौजूदगी में गुरुवार को धनगर समाज के प्रतिनिधियों के साथ आरक्षण को लेकर सह्याद्री अतिथि गृह में बैठक हुई। जिसमें सरकार और धनगर समाज के प्रतिनिधियों में कोई सहमति नहीं बन सकी। इस बैठक में धनगर समाज के कार्यकर्ताओं के आलावा भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर भी मौजूद थे। राज्य सरकार के साथ हुई बैठक के बाद यशवंत सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालासाहेब दोडतोले ने कहा कि धनगर समाज को लेकर आरक्षण मिले इसको लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सकारात्मक हैं, लेकिन इस बैठक में ठोस निर्णय नहीं हुआ। जब तक सरकार आरक्षण को लेकर कोई फैसला नहीं करती तब तक धनगर समाज का आमरण अनशन जारी रहेगा।
भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा कि हमने बैठक में चार राज्यों के शासनादेश दिखाए। राज्य सरकार धनगर आरक्षण को लेकर दो समिति की स्थापना करेगी। इसके लिए सरकार ने दो महीने का समय मांगा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक के बाद कहा कि हम दूसरे राज्यों द्वारा आरक्षण को लेकर लिए गए फैसलों की समीक्षा कर रहे हैं। सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। धनगर समाज को आरक्षण मिले इसको लेकर सरकार गंभीर है।