अजित पवार बोले - महाविकास आघाड़ी में राकांपा है अब मोठा भाऊ, बयान पर उद्धव गुट और कांग्रेस ने जताई नाराजगी
- नाना पटोले बोले - कांग्रेस ने कभी बड़े भाई का घमंड नहीं किया
- अजित पवार ने कहा - महाविकास आघाड़ी में राकांपा है अब मोठा भाऊ
- सभी का डीएनए करना होगा-संजय राऊत
डिजिटल डेस्क, प्रमुख संवाददाता, मुंबई. महाविकास आघाडी में भले ही अभी सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ हो, लेकिन अब आघाडी में कौन सी पार्टी बड़ी और कौन सी छोटी, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कांग्रेस को यह कहकर आंख दिखाई है कि अब आघाडी में कांग्रेस का बड़ा भाई राकांपा है। अजित ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस की तुलना में हमारी ज्यादा सीटें हैं। इसलिए सीटों के बंटवारे के दौरान अब हमें छोटे भाई की भूमिका को देखना होगा। अजित पवार के बयान पर शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस ने नाराजगी जताई है।
बड़े भाई और छोटे भाई पर विवाद
महाविकास आघाडी में अब आघाडी की जगह बिगाड़ी का काम शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर अभी ठीक से बातचीत भी शुरू नहीं हो पाई थी कि बात अब बड़े भाई और छोटे भाई तक पहुंच गई है। अजित पवार ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस की तुलना में राकांपा अब बड़े भाई की भूमिका में हैं, क्योंकि विधानसभा में कांग्रेस की जहां 44 सीटें हैं, वहीं राकांपा की 54 सीटें हैं। अजित पवार के कहने का मतलब है कि चुनाव में सीटों के बंटवारे के दौरान कांग्रेस हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहती थी, लेकिन अब राकांपा और शिवसेना से कम सीटें मिलने पर उनकी भूमिका को देखना होगा। अजित पवार के इस बयान से आघाडी में विवाद शुरू हो सकता है।
सभी का डीएनए करना होगा-संजय राऊत
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने अजित पवार के बयान पर कहा कि हमें सभी का डीएनए टेस्ट करना होगा। राऊत ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई का विषय शिवसेना और भाजपा की युति के दौरान भी होता आया है। उस समय भी मैंने डीएनए टेस्ट करने की बात कही थी। राऊत ने कहा कि आघाडी में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। अजित पवार क्या बोलते हैं या फिर मैं क्या बोलता हूं, इसके अलग हमारी पार्टी की क्या भूमिका रहती है यह देखना जरूरी है। राऊत ने कहा कि पहले लोकसभा का चुनाव होना है, उसके बाद ही विधानसभा का चुनाव होगा। इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक शुरू हो गई है।
कांग्रेस ने कभी बड़े भाई का घमंड नहीं किया-नाना पटोले
इससे पहले संजय राऊत ने भी कहा था कि लोकसभा में उनके राज्य में 18 सांसद चुनकर आए थे, लिहाजा आघाड़ी में इतनी सीटों से कम पर चुनाव लड़ने का कोई मतलब ही पैदा नहीं होता है। अजित पवार के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने कभी छोटे भाई और बड़े भाई को लेकर अभिमान नहीं किया और ना ही इस तरह की कभी बयानबाजी की। पटोले ने कहा कि सीटों का बंटवारा आपसी तालमेल के बाद ही होगा।