शपथ: तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के सीएम बने पेमा खांडू, राकांपा ने दिया बिना शर्त समर्थन

  • राकांपा ने दिया बिना शर्त समर्थन
  • अरुणाचल प्रदेश के सीएम बने पेमा खांडू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 11:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पेमा खांडू एक बार फिर अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के तीन विधायकों ने भी भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए पेमा खांडू को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की थी। बता दें कि भाजपा ने अरूणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है। प्रदेश में राकांपा ने भी तीन सीटें जीती है। प्रेमा खांडू गुरुवार 13 जून को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी CM की शपथ ली। उनके अलावा बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली।

राकांपा के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक डॉ नवीन कुमार ने यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के निर्देश पर अरूणाचल प्रदेश की राकांपा इ्काई ने अपने तीन विधायकों का समर्थन पेमा खांडू सरकार को बिना शर्त देने की चिट्‌ठी सौंप दी थी। इस चिट्‌ठी में राकांपा के तीन विधायकों के भी हस्ताक्षर हैं। बता दें कि नगालैंड में भी राकांपा के सात विधायकों ने एनडीपीपी-भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे रखा है।



Tags:    

Similar News