लोकसभा चुनाव: एनसीबीसी अध्यक्ष अहीर की पिछड़े वर्गे के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील
हंसराज अहीर की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने पिछड़े वर्गे के सभी मतदाताओं से मतदान कर अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। आयोग की ओर से सोमवार को यहां जारी बयान में अहीर ने कहा है कि मताधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त एक संवैधानिक अधिकार है।
लोकसभा का चुनाव एक राष्ट्रीय प र्व है जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया था जिसके माध्यम से पिछडे वर्गों को संवैधानिक अधिकार दिया गया है। इसके जरिए पिछड़े वर्गों के अधिकारों का संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है।
अहीर ने कहा कि आने वाली पीढियों के भविष्य, राष्ट्रहित और लोकतंत्र की मजबूती के लिए पिछड़ी जातियों के सभी मतदाताओं को अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।