राष्ट्रीय कार्यसमिति: राकांपा (अजित पवार) की राष्ट्रीय कार्यसमिति गठित, कार्यसमिति में 10 स्थायी और 11 विशेष आमंत्रित भी शामिल
- राष्ट्रीय कार्यसमिति गठित
- 10 स्थायी और 11 विशेष आमंत्रित भी शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के एक दिन बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन भी कर दिया है। राष्ट्रीय कार्यसमिति में पार्टी अध्यक्ष अजित पवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित 14 सदस्यों के अलावा 10 स्थायी आमंत्रितों और 11 विशेष आमंत्रितों को जगह मिली है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने यहां बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, बृजमोहन श्रीवास्तव, एस आर कोहली, के के शर्मा, वाई पी त्रिवेदी, सैयद जलालुद्दीन, एन ए मोहम्मद कुट्टी, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, दिलीप वलसे पाटील, कमलेश कुमार सिंह और वांथुंगो ओड्यू का नाम शामिल है। स्थायी आमंत्रितों में मधुकर कुकरे, रामराजे निंबालकर, धर्मराव आत्राम, धनंजय मुंडे, रूपाती चाकनकर, संजय बंसोड़, अदिति तटकरे, अनिल पाटील, राजेन्द्र जैन और विश्वजीत चंपावत को शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रितों में सच्चिदानंद सिंह, नवीन कुमार सिन्हा सहित 11 नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।